संगठन ने की कार्रवाई की मांग
आयुक्त के आदेश पर हो रही कार्रवाई
आकीब शेख
कल्याण – छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान एक फेरीवाले के साथ मारपीट किए जाने का आरोप फेरीवाला संगठन के नेता आबसाहब शिंदे ने महापालिका के एक अधिकारी पर लगाया है। इस मामले में उन्होंने पुलिस उपायुक्त को निवेदन देकर मनपा के उपायुक्त अवधूत तावड़े पर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर शिंदे ने बताया कि 17 अप्रैल की दोपहर शिवाजी महाराज चौक स्थित मुख्य बाज़ार में मनपा कार्रवाई कर रही थी। आरोप है कि कार्रवाई के दौरान अधिकारी अवधूत तावड़े ने एक चश्मा बेचने वाले विक्रेता के साथ धक्का-मुक्की कर चश्मों से भरा स्टैंड पलटी कर दिया। जिससे गरीब फेरीवाले का काफी नुकसान हुआ। यह घटना पास की दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना को लेकर फेरीवालों में नाराज़गी बनी हुई है। यूनियन लीडर का कहना है कि अधिकारी द्वारा किया गया कृत्य गलत है। उन्होंने संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
आयुक्त के निर्देश पर हो रही कार्रवाई-
इस मामले में मनपा आयुक्त डा.इंदुराणी जाखड़ ने हाइकोर्ट का हवाला देते हुए संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण एवं फेरीवालों के खिलाफ कड़क कार्रवाई का आदेश दिया है। बतादें कि फेरीवालों के अतिक्रमण की वजह से शिवाजी महाराज चौक से लेकर पुष्पराज होटल तक और पुष्पराज होटल से स्टेशन तक राहगीरों का चलना मुश्किल है। इस मामले में महापालिका प्रशासन को कई शिकायतें मिली है। जिसके बाद प्रशासन ने स्टेशन और आसपास के परिसर में कार्रवाई तेज़ कर दी है।