• Thu. Jan 16th, 2025

सड़क किनारे खड़ी 350 वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने किया ज़ब्त

ByPolitical Views

Apr 21, 2024



लंबे समय से खड़े-खड़े सड़ रही थी लावारिस गाड़ियां

आकीब शेख

कल्याण – कानूनी प्रक्रिया के बाद कल्याण ट्रैफिक पुलिस ने साढ़े तीन सौ लावारिस वाहनों को ज़ब्त किया है। इन वाहनों का कोई वारिस सामने नहीं आया, और शहर के अलग-अलग इलाकों में यह गाड़ियां वर्षों से पड़ी थी। इसलिए कल्याण ट्रैफिक पुलिस ने मनपा प्रशासन की मदद से इन वाहनों को ज़ब्त कर लिया है। ट्रैफिक विभाग के एसीपी संजय साबले ने बताया कि लंबे समय से यह गाड़ियां शहर के चौक-चौराहों एवं सड़क के किनारे खड़े-खड़े सड़ रही थीं। अनेकों बार नोटिस जारी करने के बावजूद भी इन गाड़ियों के मालिकों का पता नहीं चला। इसलिए क़ानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शहर की सुंदरता में दाग लगाने वाली 350 वाहनों को ज़ब्त कर लिया गया है। ट्रैफिक इंचार्ज राजेश शिरसाठ ने बताया कि इन वाहनों में टू-व्हीलर और फ़ॉर-व्हीलर दोनों शामिल हैं। साथ ही सड़क पर खड़ी इन लावारिस गाड़ियों की वजह से आवागमन पर काफी असर पड़ रहा था। इसलिए ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए वाहनों को जब्त किया गया है, और आगे की प्रक्रिया जारी है।


नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7400225100 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें