नामांकन के अंतिम दिन कल्याण लोकसभा में नया मोड़
उद्धव गुट की ओर से रमेश जाधव ने भी भरा परचा
दो प्रत्याशियों को लेकर असमंजस की स्थिति
ट्विस्ट या उद्धव ठाकरे की नई रणनीति ?
आकीब शेख
कल्याण– नामांकन के अंतिम दिन कल्याण लोकसभा में एक नया ट्विस्ट देखने को मिला। केडीएमसी के पूर्व महापौर रमेश जाधव ने शिवसेना (उद्धव) की ओर से नामांकन पत्र दाखिल कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। कारण इस लोकसभा से उद्धव ठाकरे ने वैशाली दरेकर के नाम की घोषणा की थी। श्रीमती दरेकर पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं, उनका प्रचार-प्रसार भी जारी है। कल्याण लोकसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पूर्व महापौर रमेश जाधव ने कहा कि हमने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार परचा भरा है। रही बात दो उम्मीदवारों की तो इसका निर्णय पार्टी के मुखिया उद्धव ठाकरे ही करेंगे। बतादें कि 30 अप्रैल को वैशाली दरेकर ने आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में शक्ति प्रदर्शन कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन अंतिम दिन पार्टी में ऐसा क्या हुआ, जिससे पूर्व महापौर रमेश जाधव को नामांकन पत्र दाखिल करना पड़ा। अब सवाल यह उठ रहा है कि सांसद श्रीकांत शिंदे के सामने ठाकरे गुट का उम्मीदवार कौन होगा। कल्याण लोकसभा में यह एक नया ट्विस्ट है, या फिर उद्धव ठाकरे की कोई नई रणनीति जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कल्याण लोकसभा में कुल 34 लोगों ने किया नामांकन-
कल्याण लोकसभा की निर्वाचन अधिकारी सुषमा सातपुते के अनुसार शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 19 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि 26 अप्रैल से लेकर 3 मई के बीच कुल 34 लोगों ने उम्मीदवारी का परचा भरा। 4 मई को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी तो वहीं उम्मीदवारी पीछे लेने की अंतिम तारीख 6 मई निर्धारित की गई है। 6 मई के बाद साफ होगा कि कल्याण लोकसभा के लिए कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहेंगे।