कल्याण में नामांकन पत्रों के छानबीन की प्रक्रिया पूरी
चौतीस प्रत्याशियों में चार का नामांकन रद्द
आकीब शेख
कल्याण– शनिवार को नामांकन पत्रों की छानबीन की प्रक्रिया पूरी हुई। कल्याण लोकसभा क्षेत्र में कुल चौतीस प्रत्याशियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें चार लोगों का नामांकन रद्द हो गया है। फिलहाल कल्याण लोकसभा में अब कुल तीस उम्मीदवार रह गए हैं, जिनके भाग्य का फैसला 4 जून को होगा। निर्वाचन अधिकारी सुषमा सातपुते ने बताया कि कल्याण लोकसभा में कुल 34 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें चार लोगों का नामांकन रद्द हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है वे सभी निर्दलीय उम्मीदवार थे। वहीं 6 मई की दोपहर 3 बजे तक नामांकन पीछे लेने का समय निर्धारित है। अब देखना यह होगा कि शेष उम्मीदवारों में से कौन अपना नामांकन पत्र पीछे लेता है।