15 मई को कल्याण में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा
ठाणे,कल्याण और भिवंडी के प्रत्याशियों का करेंगे प्रचार
जनसभा में 1 लाख लोगों के आने की संभावना-कपिल पाटील
आकीब शेख
कल्याण – 15 मई को कल्याण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें कल्याण के प्रत्याशी श्रीकांत शिंदे, भिवंडी के प्रत्याशी कपिल पाटील और ठाणे के प्रत्याशी नरेश म्हस्के तीनों प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। रविवार को भिवंडी लोकसभा के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील ने पत्रकार परिषद के माध्यम से इस आशय की जानकारी दी। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यह सभा ज़िले की तीनों लोकसभा सीटों के लिए की जा रही है। इस सभा में एक लाख लोगों के आने की जानकारी देते हुए पाटील ने कहा कि जहां-जहां मोदी की सभा हुई है वहां के उमीदवार विजयी हुए हैं। इस बार भिवंडी और कल्याण लोकसभा के उम्मीदवार हैट्रिक करेंगे। उन्होंने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग सवाल पूछ रहे हैं क्या उन्हें काम दिखाई नहीं दे रहा है। अब तक भिवंडी लोकसभा में 1250 करोड़ का काम हुआ है और कुछ काम जल्द शुरू होने वाला है। पत्रकार परिषद में केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील के अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष नाना सूर्यवंशी, प्रेमनाथ म्हात्रे, पूर्व नगरसेवक अर्जुन भोईर एवं शहर अध्यक्ष वरुण पाटील के अलावा भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। एल सवाल के जवाब में पाटील ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि शरद पवार केंद्रीय कृषि मंत्री थे उस दौरान उन्होंने देश के किसानों के लिए क्या किया ?