हिटलरशाही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत-शरद पवार
गूगल पर फेकू लिखते ही मोदी का फोटो आता है-संजय राउत
बाल्या मामा के प्रचार में कल्याण में इंडिया गठबंधन की सभा
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण के मैक्सी ग्राउंड में भिवंडी लोकसभा के उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के जनसभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि दस साल में मोदी ने देश को बेच डाला। उन्हें गरीबों की चिंता नहीं है, बस कुछ खास उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने में लगे हैं। आज चीन सीमा पर कब्जा कर रहा है, और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की परिक्रमा कर रहे हैं। देश के किसान कष्ट कर खेतों में फसल उगा रहे, लेकिन बदले में उन्हें क्या मिल रहा है। भारत खेती में सबसे आगे था, लेकिन आज उन्हें उसका मोबदला तक नहीं मिल रहा है। मतलब किसानों के मेहनत की कोई कीमत नहीं है? पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की तानाशाही सरकार ने केजरीवाल को जेल में डाला। यह हिटलरशाही सरकार है, और इसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है। ताकि संविधान को बचाया जा सके। जनसभा में संजय राउत, जयंत पाटील, जितेंद्र अव्हाड, राकांपा प्रवक्ता महेश तपासे, रोहित पवार, सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा, जिलाध्यक्ष वंडार पाटील, विजय सालवी, सचिन बासरे, सुधीर पाटील, सचिन पोटे, कांचन कुलकर्णी एवं रवि कपोते सहित इंडिया गठबंधन के तमाम नेता मौजूद थे।
एक फूल और दो डाउट फूल है- संजय राउत,
शिवसेना यूबीटी के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार पर हमला करते हुए कहा कि एक फूल है और दो डाउट फूल हैं। राउत ने औरंगजेब की बात करते हुए कहा कि औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था। इसलिए औरंगजेब की तरह मोदी और शाह भी महाराष्ट्र पर आक्रमण कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं कि ये छ्त्रपति शिवाजी महाराज की धरती है जिन्होंने औरंगजेब को धूल चटा दी थी। राउत ने यह भी कहा कि मोदी और शाह द्वारा बिठाई गई महाराष्ट्र की बेकायदेशीर सरकार को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मोदी और अमित शाह झूठे व्यक्ति हैं। गूगल पर फेकू लिखते ही नरेंद्र मोदी का फोटो सामने आता है।