यह मोदी सरकार नहीं बल्कि गजनी सरकार है – उद्धव ठाकरे
बरसात में बादल की तरह विरोधियों पर गर्जे उद्धव ठाकरे
कहा-यह मोदी सरकार नहीं बल्कि गजनी सरकार
आकीब शेख
कल्याण – गुरुवार को कल्याण लोकसभा में महाविकास आघाड़ी द्वारा ठाकरे गुट की प्रत्याशी वैशाली दरेकर के प्रचार के लिए डोंबिवली आए शिवसेना उबाठा प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भरी बरसात में विरोधियों की जमकर खबर ली। उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी कर डेमोनाइटाइजेशन किया था लेकिन हम 4 जून को मोदी सरकार का सूपड़ा साफ कर डी-मोदीजेशन करेंगे। उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उसे गजनी सरकार का नाम दिया और कहा कि गजनी सरकार जनता का वोट हासिल करने के बाद उन्हें भूल जाती है। बतादें कि डोंबिवली पश्चिम के भागशाला मैदान में उद्धव ठाकरे की जनसभा 13 मई को नियोजित थी लेकिन बे-मौसम बरसात के कारण वह रद्द कर गुरुवार 16 मई को आयोजित की गई। हालांकि गुरुवार को भी सभा शुरू होते ही तेज़ बारिश होने लगी, लेकिन बरसात के बावजूद महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। कल्याण लोकसभा की प्रत्याशी वैशाली दरेकर, उबाठा नेता संजय राउत एवं उद्धव ठाकरे बारिश में भीगते हुए भाषण करते रहें। तो वहीं बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी भीगते हुए भाषण को सुना।
मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री-
महायुती के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महाराष्ट्र के कई शहरों का दौरा कर प्रचार सभा को संबोधित कर रहे हैं। जिसे लेकर ठाकरे ने नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की यह आखिर सभाएं हैं। ठाकरे ने दावा किया कि 4 जून के बाद मोदी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे।
4 जून के बाद तरबूज का दाम सस्ता हो जाएगा-
अपने भाषण के दौरान ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसा। ठाकरे ने कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार मोदीजी का इंटरव्यू लेकर यह पूछे कि तरबूज़ किस तरह खाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि 4 जून के बाद तरबूज़ के दाम गिर जाएंगे।